फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में सन्दिग्ध अवस्था मे घर के अंदर नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव निवासी आशा राम की 21 वर्षीय पत्नी शारदा देवी ने सन्दिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बताते चले कि मृतिका किसनपुर थानां क्षेत्र के भीकमपुर गांव निवासी जगत पाल की पुत्री थी उसकी शादी 11 जून 2023 को सरकंडी गाँव निवासी आशा राम के साथ हुई थी। मृतिका के चाचा श्याम बिहारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज में बाइक व टीवी न मिलने की वजह से उसको मारपीट कर हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। जिसकी तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई है। जिसमे ससुर राम शुन्दर, सास चंदा वती, ननद लक्ष्मी व आरती और जेठ जेठानी को आरोपी बनाया है ससुर को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। जबकि मृतिका का पति आशा राम बम्बई में काम करता है उसको घटना की सूचना दे दी गई है वह घर आने के लिए चल चुका है।