खखरेरु /फतेहपुर, थाना क्षेत्र के भीमपुर चौराहा के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार का पैर टूट गया है व एक को गम्भीर चोटें आई है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि विश्वकर्मा पुत्र महेन्द्र विश्वकर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी हकीमपुर खंतवा व राजकुमार पुत्र नरेश विश्वकर्मा उम्र लगभग 29वर्ष निवासी हरदासपुर रक्षपालपुर की तरफ से अपने गांव खन्तवां जा रहे थे व राकेश पुत्र बसन्त लाल व मुन्नी देवी पत्नी मैकू लाल उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी भीमपुर अपने गांव से मेन रोड से खागा रोड़ की तरफ आ रहे थे दोनों बाइक सवार जैसे ही भीमपुर चौराहा के पास पहुंचे दोनों में भिड़ंत हो गई जिसमें रवि कुमार का पैर टूट गया है जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु भेजा गया है जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है बांकी के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि अभी तक हमारे पास ऐसी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होगी तो कार्रवाई की जाएगी.