परमादरणीय आनंद सागर भन्ते जी द्वारा स्थान काली मन्दिर स्थित ग्राम पंचायत सरौरा धूमनगर पो. करौंदी, जनपद – देवरिया, पर आम जनता को संबोधित करते हुए कथा का रसपान कराया गया, जिसे उपस्थित जनता – जनार्दन द्वारा श्रद्धापूर्वक, हृदयतल की गहराइयों से सहर्ष आत्मसात किया गया। श्री भन्ते ने एक ईश्वर को मानने हेतु विशेष जोर देते हुए आम जनमानस को बताया कि पूजा पाठ के आडम्बरो से दूर रहें और एक ईश्वर को ही माने जो जगत नियन्ता है। उन्होंने महात्मा बुद्ध एवं बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के आदर्शो एवं विचारों को जीवन में उतारने हेतु विशेष जोर दिया। उपस्थित जनता द्वारा महात्मा बुद्ध एवं बाबा साहब के आदर्शो एवं विचारों को अपने – अपने जीवन में उतारने हेतु हृदय से स्वीकार किया गया। जनता ने श्री भन्ते जी के विचारों को मंत्रमुग्ध होकर सुना । भन्ते जी द्वारा पूजा – पाठ को ईश्वरीय शक्ति से जोड़ने तक ही सीमित रखने एवं पूजा – पाठ की आड़़ में अंधविश्वास से दूर रहने हेतु कहा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here