खखरेरू फतेहपुर सूबे की योगी सरकार द्वारा समय-समय पर महिला सशक्तिकरण नारी सुरक्षा जैसे अनेक अभियान चला कर महिला सुरक्षा का दावा किया जा रहा है लेकिन यह दावा थाना क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है क्षेत्र में कहीं न कहीं महिलाओं पर अत्याचार होता रहता है ऐसा ही एक मामला रुहेल्लापुर का प्रकाश में आ रहा है जहां कि विधवा कुशमा देवी पत्नी स्व० मोती लाल पासवान ने पुलिस को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरा लड़का दिलीप उम्र 18 वर्ष धान लेकर घर आ रहा था तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही ब्रिजेश उम्र 25वर्ष व संदीप उम्र 23 वर्ष उसके पिता बोधराज पासवान जो कि चौकीदार है मेरे लडके को लाठी डंडों से मारे पीटे जिसमें हाथ की उंगली व शरीर में अंदरूनी चोटे आई है शोर सुनकर मैं बीच बचाव करने लगी तो मेरे ऊपर बोधराज ने बंदूक तानी व बंदूक के कुंदे से मुझे मारे पीटे जिससे मेरे सर में व हांथ की ऊंगली में गंभीर चोट लगी है साथ में मेरी पुत्री के भी चोटें आयीं है व मुझे अपशब्द भी कहा और बोला कि मैं थाने से नही डरता हूं चौकीदार हूं इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।