ऐसा क्या हुआ जगराते में जिसको देखने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
26 सालों से लगातार होता रहा जगराता परंतु पहली बार दिखी अपार भीड़
हथगाव/फतेहपुर
(संविधान रक्षक समाचार सेवा)
जहा आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा नवरात्रि का पावन त्यौहार सनातन धर्म में प्रमुख रूप से मनाते हैं इस पर्व में मां आदिशक्ति के नौ रुपों की पूजा अलग-अलग दिनों में कई जाती है इसी कड़ी में आज छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा फतेहपुर जिले के हथगांव कस्बे में स्थित मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मां के जगराते का आनंद लेते हुए भक्तों ने संम्पन्न किया वहीं आर्केस्ट्रा जागरण के लिए कानपुर चलकर आई मयंक एन्ड मनोज कंपनी के द्वारा प्रस्तुत किये मीठे-मीठे भजनों पर श्रद्धालु थिरकते दिखाई पड़े मनमोहक झांकियां भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही नगर पंचायत ईओ सर्वेश कुमार ने प्रांगण में व्यवस्थाएं जांची और मातारानी के दर्शन किये वही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे