हसवा,( फतेहपुर), कस्बे के
श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा कस्बा के रामलीला मैदान के मंच में में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें आसपास के सैकड़ों गावों के अपने अपने आंखों की जांच के लिए शिविर में पहूंचे। श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीण मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया।
नेत्र चिकित्सक डॉ विनय गुप्ता और डॉक्टर शिवम सिंह ने दो सौ उनतालिस मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया। और तेतीस ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत थी । उनके आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करते हुए तुरंत उनके परिवार को सूचित किया कि इन्हें आंखों के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट जाना पड़ेगा । और अस्पताल जाना आना आदि सभी पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। वहीं दूसरी ओर एक सौ उन्नीस मरीजों को आंखों की जांच के बाद आंखों में अधिक परेशानी न होने के कारण आंखों का चश्मा दिया गया। और साथ में उन्हें आंखों की दवा भी दी गई । फिर उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं दूसरी और आंखों की जांच करवाने वाले 87 मरीजों को आंखों में अधिक परेशानी न होने के कारण आंखों में डालने के लिए ड्रॉप देकर घर भेज दिया गया।

श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष उदय भान सिंह ने बताया कि आज दिनांक 7 दिसंबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका प्रचार प्रसार कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव में पहले ही करवा दिया गया था । और जिसकी वजह से मरीजों की भीड़ अधिक रहीं। सभी मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई । उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई । और डॉक्टरों की टीम के काउंसलर राम सिंह द्वारा सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया। और डॉक्टरों की टीम के सहयोगी अर्जुन अनुरागी और बिहारी विश्वकर्मा द्वारा बारी-बारी से भेज कर सभी मरीजों की आंखों की जांच करवाई गई । और 33 मरीजों को चिन्हित करने के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निशुल्क बस द्वारा चित्रकूट भी भेजा गया। जहां उनका आना-जाना रहना खाना आदि सभी निशुल्क रहेगा।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि अब से लेकर अब हर माह की 7 तारीख को निशुल्क नेत्र परिचय शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। जिसकी सूचना पहले ही ग्रामीणों को दे दी जाएगी। वहीं मरीजों को नेत्र परीक्षण कैंप में हर तरह की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डॉक्टर विनय गुप्ता ,डॉक्टर शिवम सिंह, राम सिंह, अर्जुन अनुरागी ,बिहारी विश्वकर्मा, रमिला कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह उपाध्यक्ष उदयभान सिंह समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य तथा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और सैकड़ो की संख्या में मरीज तथा उनके परिजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here