बकायादार लोन का पैसा जमा नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क.
फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे के बैक आंफ बडौदा से आधा सैकडा किसानों और दुकानदारों ने लोन लेने के बाद भूल गए! और बैंक अधिकारी घर-घर चक्कर लगा रहे हैं!सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड लोन के अन्तर्गत क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए लोन दिया गया कि किसान अपनी अच्छी फसलों को तैयार करते हुए समय समय पर बैंक का पैसा वापस लौटा देगें! लेकिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन का पैसा गबन करते हुए नजर आ रहें हैं! और बैंक इस वक्त कंगाल होने की कगार पर पहूंच रही है! शाखा प्रबधक ने बकायादारों के खिलाफ घर घर नोटिस जारी किया है
किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम का लाभ लेने के बाद अब बैंक को ठेंगा दिखाने वाले किसान एकबाल सिंह पुत्र चंदपाल हसवा 415221, इंदपाल पुत्र सुंदर बीरापुर 317000 , रामरत ढहन पुत्र बेनी माधव हसवा 288953, दूर्र विजय सिंह पुत्र हरिपाल सिंह सेमरी 275000 , राकेश कुमार सिंह पुत्र रामाधीन मिचकी 232000, फूलसिह पुत्र रामाधीन मिचकी 213460, रामखेलावन पुत्र भूपसिंह हसवा 143412, राजेन्द्र सिंह पुत्र राजाराम सिंह रहिमापुर- मिचकी 438187, गंगाराम पुत्र रहिमाल फैजूल्लापुर 42 957, रामौतार सिंह पुत्र ब्रह्ममा सिंह बीरापुर 75 284 , अमृत लाल पुत्र बैजनाथ शहबुदीन 242310, फूल सिंह पुत्र कुंजबिहारी सेमरी, 608536, वीरेन्द्र सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद पैटयतापुर191962, शिव सिंह पुत्र श्रीभूप मिचकी 232000, इंदपाल पुत्र शिवराज गडियन का पुरवा मजरा सातोपीत किसान क्रेडिट लोन का बकाया पैसे 214926, करन सिंह पुत्र राम प्रसाद मिचकी मय रहिमापुर 114830,सत्यनारायण पुत्र मथुरा प्रसाद मिचकी 740902, जितेन्द्र सिंह पुत्र एकबाल हसवा क्रेडिट कार्ड लोन 12-8-2015 से लोन लेने के बाद बकाया पैसा 135670, संतोष शुक्ला पुत्र राम सेवक शुक्ला बरसरा मजरा सेमरी 62057, मीर मोहम्मद पुत्र राशिद एकारी 154705, राम विनोद पुत्र गिरधारी लाल शहबुदीनपुर 111217, धर्मपाल पुत्र शिवलाल पाल ई ब्लॉक किदवाई नगर क्रेडिट कार्ड लोन का बकाया पैसे 43955, ऊधम सिंह मिचकी मय रहिमापुर 204659, मो. मुहजीम पुत्र मो.दऊद टीसी 442343, अरमान अली पुत्र इस्लाम अहमद कमला नगर कलक्टरगंज 769177 , सलमान अहमद पुत्र इस्लाम अहमद कमला नगर कलक्टरगंज 294826, जयसिंह पुत्र रामसनेही मिचकी 231933, रामसजीवन पुत्र झल्लर टीसी 68335, जवाहर शहबुदीनपुर 103628, दिनेश कुमार पुत्र शिवशंकर दुबे, मुम्बई क्रेडिट कार्ड लोन का बकाया पैसे 103028, अजीत नारायण पुत्र राम विशाल सभापुर 144707, जर्नदन पाल पुत्र दयाशंकर पाल 45710 , भूपेंद्र नारायण पुत्र जगदीश नारायण 410687 , बब्लू पुत्र बाबूलाल फरीदपुर 17834, पुष्पेन्द्र सिंह लोधी पुत्र राम विजय लोधी 205250, सीताराम पुत्र बाबूलाल टीसी 214663, नवीन कुमार पुत्र चंद्रभान 204388, एवं पर्सनल लोन के अन्तर्गत आशतोष मौर्य पुत्र दिलीप मौर्य 49890 आदि बकायादारों के लिए खिलाफ घर घर नोटिस जारी किया गया है! अगर समय सीमा के अंदर बैंक में पैसे नहीं जमा किया गया तो बकायादारों के खिलाफ कुर्की शासन द्वारा किया जायेगा!
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अन्तर्गत बकायादारों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए शाखा प्रबंधक सत्य नारायण कुमार ने बतायाकि असोथर कस्बे की नीलम सिंह पुत्री धर्मेन्द्र सिंह का बकाया पैसा 1411696, विपिन कुमार गुप्ता पुत्र चंद्र मोहन गुप्ता पनी मोहल्ला मस्जिद के पीछे 527750, सुरेन्द्र कुमार पुत्र बिंदादीन 199897, आदि बकायादारों में एक करोड़ चौदह लाख छियालीस हजार आठ सौ बाईस रूपये बैंक में जमा न होने के कारण बकायादारों केखिलाफ घर-घर नोटिस जारी किया गया है! अगर समय के अनुसार बैंक में पैसा नहीं जमा किया तो खिलाफ कुर्की शासन द्वारा किया जायेगा!