फतेहपुर। कुतवापुर गाँव के समीप अपने घर से लोहे की सीढ़ी लेकर खेत जा रही थी। खेत मे बिजलीं के खम्भे से लटक रहे 11 हजार हाइटेंशन बिजली के तार में उसकी सीढी छू जाने से वह बिजलीं के करन्ट की चपेट में आकर झुलस गई। तुरन्त परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
थारियावं थाना क्षेत्र के कुतवापुर गाँव निवासी स्व. रामलाल की 55 वर्षीय पत्नी अपने घर से लोहे की सीढ़ी लेकर खेत जा रही थी। तभी खेतो मे लटक रहे बिजलीं के 11 हजार हाइटेंसन तार में उसकी सीढी छू जाने से वह बिजलीं के करन्ट की चपेट में आकर झुलस गई। तुरन्त परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
वही महिला के साथ इलाज कराने आये उसके पुत्र उमेश ने बताया कि कई जगह बिजलीं के तार ढीले होने के चलते झूल रहे है। जिसकी शिकायत विभाग में कई बार किया। उसके बाद भी तारो को कसा नही गया जिसकी वजह से यह घटना हुई है। अगर तारो को कसा नही गया तो किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता। जिसके ज़िम्मेदार बिजलीं विभाग के कर्मचारी होंगे।