बाराबंकी: मासूम से दुष्कर्म के मामले में 55 घंटे में आरोप पत्र दाखिल
बाराबंकी देवा कोतवाली क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने केवल 55 घंटे के अंदर विवेचना पूरी कर ली और आरोप पत्र भी न्यायालय को भेज दिया। पुलिस ने इस केस को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित कर आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने कर पैरवी भी शुरू कर दी है।
14 सितंबर की शाम देवा कोतवाली क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची को दुकान पर सामान दिलाने के बहाने गांव का सत्यनाम गौतम उर्फ छंगा गांव के बाहर ले गया था। बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे गंभीर हालत में छोड़कर भाग गया था। तीन घंटे बाद सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को रात में ही दबोच लिया था। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बच्ची के बयान अदालत में दर्ज कराए थे। वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 55 घंटे के अंदर विवेचना पूरी करते हुए मंगलवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मॉनीटरिंग सेल को पैरवी में लगाया गया है, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।
सतर्क रहें अभिभावक
सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि मासूम से दुष्कर्म करने वाला युवक बच्ची के घर आता-जाता था। परिजनों को अहसास हीं नहीं हो सका कि वह भी ऐसा कृत्य कर सकता है। इसलिए अभिभावकों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे मामलों में पुलिस को सूचना देने में जरा भी लापरवाही मत करें।