फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के अनुसार आज 30 सितंबर को आनंद बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज बनरसी में प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के सहयोग पर स्वच्छ मिशन पर सहयोग दिया गया। विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक और शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई कराई गई जहां विद्यालय परिवार के द्वारा स्वच्छता पूर्ण ढंग से आनंद लिया गया। वहीं प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार बच्चों को अवगत कराया गया कि अपने गांव में घर के आस-पास स्वच्छ रखना आवश्यक है और विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि स्वच्छता से हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहता है जिससे हमारा स्वास्थ्य पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है क्योंकि स्वच्छता व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वज्ञ विकास करती है जहां प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने कहा कि हम यही कामना करते हैं कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान पर सभी लोग सहयोग करें और सभी लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।।