बाराबंकी सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के हजरतपुर में सशक्त नारी सशक्त प्रदेश का चलाया गया अभियान जिसमें थाना कोतवाली बदोसराय की तेज तर्रार थाना अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने महिलाओं को मुश्किल वक्त में खुद को कैसे बचाना है इसके बारे में माहिलाओं को जागरूक किया ASO ज्योति वर्मा ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए अहम बातें बताई महिलाओं को बताया कि अगर आपको कोई मनचला परेशान करें या कोई भी दिक्कत आपको हो तो आप फौरन 1090 पर डायल करें या 112 पर डायल करें जिसमें पुलिस तत्काल जाकर आपकी मदद करेगी और किसी भी वक्त आकर हमसे मिलकर अपनी समस्या को बता सकती हैं जिसे हम आप लोगों का निवारण करेंगे वहां पर मौजूद लोगों से ज्योति वर्मा ने अपील करते हुए बच्चियों को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया आेर कहा कि अपनी बेटियों को खूब पढ़ाए और उन्हें भी समाज में आगे बढ़ने का मौका दें वहां पर मौजूद पुरुषों से भी ज्योति वर्मा ने बताया कि आप भी महिलाओं की बातों को समझा करें ना कि उन पर अत्याचार करें उसके बाद हजरतपुर में ज्योति वर्मा ने प्राइमरी स्कूल में जाकर बच्चों से हाल-चाल जाना उनकी पढ़ाई के बारे में बच्चों से भी जानकारी ली मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान के मिशन में मुख्य रूप से मौजूद रहीं थाना कोतवाली बदोसराय थाना अध्यक्ष ज्योति वर्मा,समाजसेवी जुल्फी मियां हजरतपुर,प्रधान प्रतिनिधि औन मियां हजरतपुर आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here