प्रशासन ने भूमाफियाओं से जमीन को कराया कब्जा मुक्त-किसान संगठन को लिखित एविडेंस न मिलने को लेकर धरना अभी जारी…
अहिरोरी/हरदोई -विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत गोंडा राव बाजार परिसर में किसान शक्ति महासभा गुट के किसान पदाधिकारीयों द्वारा 22 दिनों से किया जा रहा धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल को लेकर उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला की अगुवाई में राजस्व टीम तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक,लेखपाल सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी में गाटा संख्या सहित सरकारी जमीनों पर काबिज भू-माफियाओं से करवाया कब्जा मुक्त। बता दे किसानों की समस्याओं के समाधान न होने के चलते किसान गुट द्वारा 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी की जा रही थी। जिसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन सुबह से ही धरने पर दिखा मुस्तेज। उप जिलाधिकारी सदर ने सी.ओ. संडीला अंकित मिश्रा, एस.ओ.बघौली भावना भारद्वाज, डीसीआरवी प्रभारी राजकुमार, स्पेशल इंक्वायरी सेल प्रभारी मोहनलाल, पी.एस.सी. पुलिस बल,फायर ब्रिगेड सहित एल. आई.यू. इंटेलिजेंस के लोगों की मौजूदगी में गाटा संख्या 1201 व 1202 सहित सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया गया। सरकारी जमीन पर पूर्व में हुई पैमाइश के बावजूद कुछ भू-माफियाओं ने दोबारा से अपना कब्जा जमा रखा था। जिसको आज फिर से दोबारा जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराकर कब्जा धारकों को सख्त हिदायत दी गई। वही रोड के किनारे लोगों द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण मोरंग,बालू,गिट्टी को भी मौके से तत्काल हटवाया गया। शुरू में हुई पैमाइश के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर राजस्व टीम को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने बताया आज प्रशासन के द्वारा गाटा संख्या 1201 व 1202 पर काबिज भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया गया है। हुई कार्रवाई व अन्य कार्यों का कोई लिखित रूप में अभी एविडेंस संगठन को प्राप्त नहीं हुआ है। न हीं दिए गए ज्ञापन में अन्य मुद्दों पर कार्य हुआ है। जिसके चलते धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ भी कूच करेंगे। इस मौके पर संगठन के तमाम किसान माताएं बहने उपस्थित रहे।