फतेहपुर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर आज नहर कॉलोनी जनपद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी प्रमुख मांगो के सन्दर्भ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने शिक्षा मित्रों को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 23वर्षो से अपना सम्पूर्ण जीवन उन नौनिहाल बच्चों के भविष्य को संवारने के साथ साथ उनको उनकी कक्षा के अनुसार निपुण बनाने में भरपूर योगदान दे रहे है। किन्तु स्वयं का भविष्य अन्धकार मय है। इतनी मंहगाई मे परिवार का भरण पोषण 10000रूपी अल्प मानदेय में गुजारा नहीं हों पा रहा है। सभी शिक्षा मित्र भुखमरी की कगार पर है। जो शिक्षा मित्र बीमारी से पीड़ित है वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे है। जिससे असमय लगभग 8000शिक्षा मित्रों की मौत हो चुकी है। बहुत से शिक्षा मित्र ऐसे हैं जिनकी बेटी की शादी होनी है। वह खेत बेंचकर शादी कर रहे है। और जिनके पास खेती नहीं है, उनकी चिन्ता में ह्रदय घात से मौते हो रही है, लेकिन ये सरकार शिक्षा मित्रों की कोई सुधि नहीं ले रही है। 6वर्षो से इस सरकार ने एक फूटी कौड़ी नहीं दी है। जबकि हर साल मंहगाई चरम पर है और हर विभाग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ रहा है।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग निम्न प्रकार से है। संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार समान कार्य का सामान वेतन लागू करते हुए स्थाई सेवा नियमावली बनाई जाय। महिला शिक्षा मित्रों को उनके ससुराल में स्थानांतरण किया जाय। जो दूर सैकड़ों किलोमीटर दूर शिक्षा मित्र पड़ा है उसे उनके मूल विद्यालय भेजा जाय। और मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी/मुवावजा दिया जाय।
धरना स्थल नहर कालोनी से पैदल मार्च करते हुए जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में नारे बाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से गजेन्द्र सिंह, सोहनलाल वर्मा, सज्जन सिंह, कृष्ण औतरशर्मा, अंबरीश यादव कुलदीप सिंह, रामविलास, ज्ञानेन्द्र, ओमशंकर पाल, सुधा सिंह, सुचित्रा, किरन, रीता, भारती सिंह, भानुमती, निर्मल, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र, सुनील, हेमलता, माया, प्रतिभा चरण सिंह, मान सिंह राकेश, गंगाराम गुप्ता सन्तोष दीक्षित सुधांशू शुक्ला, सुघर, इंद्रपाल सविता माया आदि सैकड़ों की संख्या मे शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here