फतेहपुर।सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी सी इंदुमती से युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा की अगुवाई में मुलाकात किया।इस दौरान नवांगतुक जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए जिले में बंद हो रही औद्योगिक इकाइयों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर,बंद इकाइयों के कारण हुई बेरोजगारी की जानकारी दी।जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा लीगल एडवाइजर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि चौडगरा और सौरा मे औद्योगिक क्षेत्र है जहां जनपद में कई ऐसी कंपनियां स्थापित है जो क्षेत्र के लोगों को रोजगार देती है।किंतु कुछ वर्षों से यह कंपनियां धीरे-धीरे बंद हो रही हैं जिससे यहां के लोग बेरोजगार हो गए हैं। डीएम महोदय से इन बंद औद्योगिक इकाइयों को शुरू कराकर जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाए जाने की बात कही गई।वहीं जनपद की टूटी सड़कों की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर नगर अध्यक्ष आफताब अहमद, शनी श्रीवास्तव,अमित सिंह गौर आदि रहे।