बैग में रखे रुपए की चोरी को पुलिस ने किया बरामद
खागा/फतेहपुर
एस बी आई बैंक को ₹5000 बैंग मे लेकर गए घनश्याम दास गुप्ता पुत्र अर्जुन दास गुप्ता निवासी चौक चौराहा खागा फतेहपुर की लिखित शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आनन फानन चेकिंग अभियान चलाया जहां पर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से बैग से चोरी हुए ₹5000 बरामद कर कामिनी पत्नी सोनू लैलावती पत्नी विजय निवासी कडिया थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के विरुद्ध धारा 179, 411 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 302/2022 मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया