सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस जांच में जुटी।
फतेहपुर/जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर पैदल मार्च रात्रि गस्त करके आमजन मानसों को सुरक्षा का अहसास दिलाया जा रहा है मगर वहीं हथगाम कस्बे में चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है जहां कस्बे के अंदर देर रात किराने की दुकान से चोरों ने सटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।जानकारी अनुसार आपको बतादें कस्बे के रहने वाले अरविंद साहू उर्फ (भैयालाल साहू) की पाशा नगर में किराने की दुकान स्तिथ है जहां 14 अक्टूबर शाम को ब्यापारी रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चला गया और जब सुबह ब्यापारी का पुत्र दुकान खोलने के समय से आया तो देखा कि सटर की फंटी निकली हुई है जिसको लेकर उसने पास पड़ोस व पिता अरविंद साहू को फोन करके सारी जानकारी दी और इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस में वशिष्ठ सिंह इंचार्ज कस्बा सहित हमराही सिपाही मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की इसी दौरान पीड़ित की तरफ से थाने पंहुचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस आरोपियों की तलास में जुटी हुई है।
सह संपादक बृजेश कुमार