खागा/फतेहपुर,2 अगस्त
एसडीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी ने अश्लील फोटो शेयर कर दिया।जैसे ही फेसबुक अकाउंट में फोटो शेयर हुई तो एक शख्स ने उस फोटो को उठाकर ट्विटर हैंडल में भेज दिया।ट्विटर पर भेजी गई फोटो को लेकर एसडीएम के द्वारा ऐसी पोस्ट करने की बात कही गई।
इस बात की जानकारी जब एसडीएम को हुई तो उन्होंने एक पत्र जारी कर अवगत कराया कि उक्त आईडी फेक है।उनके द्वारा ऐसी कोई आईडी नहीं चलाई जा रही है।उन्होंने एक पत्र जारी कर अकाउंट को बंद करने के लिए कहा है।एसडीएम ने आरोपित पर मुकदमा करने के लिए क्षेत्राधिकारी खागा को निर्देशित किया है।