फतेहपुर…हसवा विकास खंड क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति एवं भाजपा खागा विधायक कृष्णा पासवान ने जलजीवन मिशन के तहत बन रही बनी की टंकी का शिलान्यास किया। इसके बाद गौशाला का उद्धाटन कर लोगों को संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को दोपहर पहले मिचकी गांव पंहुची। जिनके साथ में खागा विधायक कृष्णा पासवान भी रही। पूजा अर्चना के बाद पानी की टंकी शिलान्यास करते हुए सरकारी की खूबियाँ की जानकारी लोगों दिया। कहाकि सरकार हर घर पानी पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए गांव -गांव पानी की टंकी बनवाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति बतायाकि विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में घर घर टोटी के माध्यम से पानी पहूंच जायेगा! किसानों की हितैषी प्रधानमंत्री मोदी जी है! पेशन, बीमा योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

कार्यक्रम के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक फरीदपुर ग्राम पंचायत में पहूंची! जहाँ गौशाला में पुजा अर्चना करते हुए 52 बीघे में बनी गौशाला का उद्घाटन किया। यहां पर गाय की पूजा कर हरा चारा और गुड खिलाया। केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और भाजपा विधायक कृष्णा पासवान और ब्लाक प्रमुख विकास पासवान का फुलों का एक बड़ा माला पहनाकर ग्राम प्रधान कुशुम्मी शिवा ठाकुर एवं और एक एक शाल ओढाकर सम्मानित किया गया! फरीदपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयसिंह ने केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और खागा विधायक कृष्णा पासवान एवं अन्य गणमान्य लोगों को फुलों की माला पहनाया गया! खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि अन्ना जानवरों की दिक्कत से निपटने के लिए यहां पर क्षेत्र के किसान यहां पर छोड़ सकते है। सरकार गरीबों की मसीहा के रूप में जानी जाती है! केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो विकास 60 वर्षों में नहीं हुआ है! वह 8 वर्षों में पुरा करने के लिए प्रधानमंत्री प्रयास कर रहे हैं! आवास, पेशन, शिक्षा, मेडिकल सहित अन्य विकास कार्य के लिए लगातार प्रयास कर रही है! और केंद्रीय मंत्री ने अपने निधि से फरीदपुर गौशाला के लिए पांच लाख देने की घोषणा किया।वही गौशाला के लिए क्षेत्र के किसानों ने अन्ना जानवरों को गाडियों से लाकर छोडा़ है! क्षेत्र के किसानों बड़ी अन्ना जानवरों से मिलेगी! और अब किसानों के फसल का नुकसान नहीं होगा!

इस मौके पर हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, बीडीओ वीरेंद्र प्रताप, एडीओ पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, , हसवा पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल कुमार एवं पशु चिकित्सक डॉ. अशू पाडेय थारियाव , चंद्रशेखर तोमर,सचिव राजू मौर्य, शिवप्रकाश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, दीपक तिवारी, रामप्रकाश गौतम, ग्राम प्रधान फरीदपुर अनीता पत्नी जयसिंह , मिचकी प्रधान नीरज यादव शेर सिंह, सनगाव ग्राम प्रधान बलबीर सिंह यादव, रसलपुर भभैचा अनकेश कुमार, आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here