फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र मे इन दिनों चोरों का आतंक पुलिस आख़िर क्यू चोरों पर मेहरबान साईकिल चोरी की घटना को एक सप्ताह हुआ ही नहीं की दूसरी घटना को बीती रात को चोरों ने दे दिया चोरी की वारदात पूरा मामला निर्मल तिवारी के पेट्रोल पम्प के पास का है। जहाँ बिल्डिंग की दुकान मे चोरो ने आज बीतीरात फिर से धावा बोला और सेंध लगाकर बिल्डिंग की दुकान में रखे 7.5KVA का अल्टीनेटर, बिल्डिंग मशीन, ग्राइंडर तथा लोहे के इंगल, चादर, लोहे के पाइप आदि समान उठा ले गए। चोरों ने करीब लाखो का सामान किए पार।प्रतिदिन की तरह जब सुबह अपनी दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ और गैलरी में सेंध लगा देखा। देखते ही दुकानदार के होस उड़ गए। और वह काफी छान बीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाने में सूचना देने गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थरियांव पुलिस ने छान बीन हो रही है। वही कुछ दिनों पहले थाने से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात चोरों ने भारतीय मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बरन उर्फ मनीष भाई जो की जीटी रोड पावर हाउस थरियांव में रहते है 08/10/24 को अपने परिवार के सात ससुराल पिलखनी चले गए थे तभी रात्रि करीब 11, य 12 बजे के क़रीब अज्ञात चोरों ने घर के ऊपर छत से आंगन का जाल खोल कर घर के अन्दर घुसे और अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सोने व चांदी की जेवरात सहित नगद पैसे लेकर हुई मैके से फरार चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब 9/10/24 को वापस लौट कर आए तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला तुरंत थाने में सूचना दी थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर मौके का जायजा लिया 10/10/24को श्याम बरन उर्फ मनीष भाई ने लिखित तहरीर दी जिसका मुकदमा पंजीकृत भी हो गया है
लेकिन थरियांव पुलिस चोरी का मुकदमा पंजीकृत करने के बाद भी 24 घण्टे में नहीं लगा पाईं अहम सुराग खुलासा करने में थरियांव पुलिस नाकाम साबित वहीं आपको बता दें कि शनिवार की रात को चोरों ने घर से साइकिल की चोरी की घटना को दिया अंजाम चोरी की पूरी घटना सी सी टी वी कैमरा में क़ैद फ़िर भी पुलिस बेधड़क चोरों को पकड़ने में कोसों दूर पूरा मामला थरियांव थाने के पावर हाउस भूपेन्द्र कुमार पुत्र करवारी लाल निवासी रोड़ निकट पॉवर हाउस का निवासी है।* व्यक्ति के घर में आज रात 11 बजकर 20 मिनट पर चोरों ने साइकिल चुरा ले गये। और व्यक्ति का कहना है कि उनके साथ करीब 5 लोग भी थे। जो मेरे घर के सामने बधीं भैस को चोरी करने आये थे। तभी मेरे पिता यी बगल में सो रहे थे। चोरों ने देखा कि व्यक्ति सो रहा है। तभी चोर मौके पर रखी साईकिल को उठा ले गई। वहीं बारह दिनों पहले थाना थरियांव क्षेत्र के अन्तर्गत शिवपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही हैं थरियांव पुलिस कंपोजिट विद्यालय में रखा इनवर्टर बैट्री और खाली सिलेंडर आदि समान लेकर फरार हो गए थे चोरों जिसका पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देती रही है और खुलासा नहीं किया बीते दिनों महिला टीचर के साथ हुई चोरी की घटना को अभी तक कोई कार्यवही नही हुई आख़िर क्यू रहता हैं चोरों का बोल बाला थरियांव पुलिस आखिर कब बेधड़क चोरों का करेंगी खुलासा वहीं चोरी की घटना की जानकारी थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी मिल चुकी हैं जांच पड़ताल करके उचित कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here