पीड़ित की दुकान खाली करने को जारी किया विपक्षी ने फरमान

मामला न्यायालय में विचाराधीन पुलिस पहुंची विपक्षियों के साथ फैसला सुनाने

पीड़ित की दुकान को दबंगों ने अवैध तरीके से दुकान हथियाने का रचा खड़यँत्र

फतेहपुर जनपद के भिटौरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छितीसापुर के रहने वाले रामचरण रैदास ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया मेरे गांव में सन 1984 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्पेशल कंपोनेंट की पांच दुकाने बनाई गई थी जिसमें से मेरे पिता अनंतराम के नाम तत्कालीन ग्राम प्रधान व विकास खण्ड अधिकारी छितीसापुर गांव में पहुँचकर गाँव मे मुनादी करवाने के बाद पात्र लाभार्थियों को गाँव के सम्मानित लोगों के सामने स्पेशल कम्पोनेंट की बनी पांच दुकानों का आवंटन किया गया था जिसमे मेरे पिता अनन्तराम रैदास को दुकान नम्बर 4 का एलाटमेंट हुआ था पिता अनन्तराम के खत्म हो जाने के बाद अब मेरे ही गांव के कुछ विपक्षी लोग दुकान को हथियाने की फिराक में जुट गए लेकिन साधारण तरीके से दुकान न हासिल करने पर विपक्षियों द्वारा हुसैन गंज थाने की पुलिस व हल्का लेखपाल के साथ मिलकर खड्यंत्र के तहत महिला चित्रलेखा जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामदास निवासिनी ग्राम बड़गांव पोस्ट असनी की एक महिला को लाकर दुकान खाली करने की आएदिन धमकी देते रहते हैं

दिनांक 5 सितम्बर ब्रहस्पतिवार को करीब 3:30 बजे दिन में थाना हुसैनगंज के दो कांस्टेबल वह गांव के रहने वाले अमित गुप्ता तथा क्षेत्रीय लेखपाल मेरे दुकान पर आ गए और वह दुकान खाली करने के लिए कहे तो पीड़ित की पत्नी ने बताया कि इस दुकान का न्यायालय में मुकदमा चल रहा है जब तक न्यायालय द्वारा कोई फैसला नहीं आता तब तक दुकान कैसे खाली कर दें तो इतने में सिपाहियों व हल्के लेखपाल के साथ विपक्षियों द्वारा गाली गलौज व जाति सूचक अपमानजनक शब्दों को प्रयोग करते हुए दुकान जबरन खाली करने की धमकी देने लगे जबकि रामचरण ने जानकारी देते हुए बताया यह मामला सिविल न्यायालय मे रामचरण बनाम चित्रलेखा वाद्य संख्या 121 सन 2023 का मुकदमा चल रहा है जिसकी अग्रिम तिथि 18, 11, 2023 है फिर भी न्यायालय के आदेश को न मानते हुए हल्का लेखपाल वह क्षेत्रीय थाने के दो कारखास सिपाहियों ने हल्का लेखपाल के साथ विपक्षियों द्वारा पीड़ित को परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत पत्र पीड़ित परिवार द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया है अब देखने वाली बात यह है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या फिर विपक्षी अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here