फ़तेहपुर। समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष मोहम्मद साबिर पर मारपीट करने व प्लाट कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए तुराबअली का पुरवा निवासी मोहम्मद इसराइल नें कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया। वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।

शनिवार को तुराबअली का पुरवा निवासी मोहम्मद इसराइल ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसका प्लाट तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में स्थित है। जिसे उसके द्वारा वर्ष 2016 में खरीदे गया था। जिसकी रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेज प्रार्थी के पास मौजूद हैं। प्लाट में उसके द्वारा निर्माण के लिये नींव खुदवाई जा रही थी। तभी मोहल्ले के मोहम्मद साबिर पुत्र गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद नसीम पुत्र बुद्धू, हसीन पुत्र पीरू, तालिब पुत्र शरीफ निवासी तुराबअली का पुरवा ने एक राय होकर आये और मारपीट व गाली गलौच करते हुये निर्माण कार्य रोकने के लिये कहा जिस पर उसके द्वारा इन्कार करने पर मारपीट करने लगे। मारपीट की आवाज सुनकर बीच बचाव करने पहुचे भाई मोहम्मद इस्माइल को भी पकड़ लिया और सभी ने मिलकर बुरी तरह मारपीट करने लगे। जिससे उन्हे गम्भीर चोटो आयी है। उन्होने बताया कि दबंग निर्माण कार्य करने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुये भाग निकले। मोहम्मद साबिर व अन्य लोगो की मारपीट से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर दोनो को डॉक्टरी व उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई की बात कही।

रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here