फतेहपुर प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री, लघु, सूक्ष्म, माध्यम , खादी एवं ग्रामोद्योग , रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह फतेहपुर में समाचार पत्र दैनिक जागरण द्वारा आयोजित यशस्वी किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने किसानों से सम्बंधित बड़ौदा, एसबीआई, केएसबी पम्प, अवस्थी ब्रदर्स एवं आयरन स्टोर, एसिया मशीनरी स्टोर, प्रभात फर्टिलाइजर एंड केमिकल वर्क्स, जितेंद्र मशीनरी स्टोर, सनरूफ हार्वेस्टर एंड ट्रैक्टर प्रा0लि0, तानी ऑटोमोबाइल, कृषि, चरन ऑटोमोबाइल्स, सहोद्रा मोटर्स, डीडीएम मोटर्स, कपिला मिल्कमोर पशु आहार, बावर्ची पशु आहार आदि के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और देने को मिलने वाले अनुदान की जानकारी ली।
कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत दैनिक जागरण मंच परिवार द्वारा पौधा देकर हरित स्वागत किया गया और स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसान अन्नदाता है, यही देश के सच्चे भाग्य विधाता है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही है। किसान के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है, क्योंकि भारत कृषि आधारित देश है। जब कृषि के क्षेत्र में उन्नति होगी तभी देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों को कैसे समृद्ध किया जाय, के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है, जैसे किसानों को उनकी उपज सही मूल्य दिलाने के लिए समर्थन मूल्य बनाया गया है। कृषि के साथ में कृषक भाई पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन आदि की भी अनुदान की योजना चल रही है जिससे कि किसानों को समृद्धशील बनाया जा सके। किसानों के आपदा से फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में रेशम के उत्पादन हेतु अधिक बजट पास हुआ है जिससे कि किसान भाई रेशम के क्षेत्र में उत्पादन कर समृद्ध हो सके। लघु,सूक्ष्म माध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनुदान योजना चल रही है। बिना अन्नदाता के देश नही चल सकता है और हमारी रसोई भी। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्रम, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती ने कार्यक्रम को संबोधित कार्यों हुए कहा कि किसानों का सम्मान करना अभिनव व पुण्य का कार्य है। कृषि के बिना जिंदगी संभव नहीं है, क्योंकि किसान भाई दिन रात मेहनत करके अनाज पैदा करते है जो जीवन जीने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा किसानों को अनुदान के बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है और उनके आय बढ़ाने के लिए एफपीओ बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ नवल किशोर सचान, उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार, कृषि वैज्ञानिक श्रीमती साधना सिंह वैश्य, से जितेंद्र सिंह, दैनिक जागरण परिवार एवं प्रगतिशील किसान सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here