• पच्चीस हजार का ईनामिया है घायल बदमाश, साथी फरार
  • घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस।
    फतेहपुर। गुरुवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है, तो उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
    जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात औंग थाना क्षेत्र इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका उस वक्त गूंज उठा, जब पल्सर सवार दो बदमाशों को पुलिस और एसओजी की टीम ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करके भागने लगे। 25000 का इनामी बदमाश उमर उर्फ लंबू निवासी कस्बा जहानाबाद अपने साथी नाजिम निवासी मोहरिया थाना साड़ जनपद कानपुर आउटर के साथ पल्सर बाइक से जा रहा था। रास्ते में बकेवर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस के ऊपर तमंचे से फायरिंग करके भागने लगे, तभी बकेवर पुलिस ने सेट पर घटना की जानकारी दी। बकेवर पुलिस की सूचना के बाद औंग थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर बदमाशों को औंग थाने के संग्राम सिंह की बगिया के पास घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश उमर उर्फ लंबू के पैर पर गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। देर रात हुई इस घटना से पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचे, कारतूस, खोखा और पल्सर बाइक बरामद की है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश उमर उर्फ लंबू के खिलाफ गैंग बनाकर चोरी, लूट और डकैती जैसे आठ से अधिक संगीन मामले दर्ज है। पुलिस ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हुए शातिर बदमाश नाजिम की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में औंग प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, रामपाल, कांस्टेबल आदित्य कुमार, मुलायम यादव, हरीश कुमार, बेबी सिंह के अलावा एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा, स्वाट टीम उपनिरीक्षक अनिरूद्ध द्विवेदी व बकेवर थाना प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह यादव हमराही पुलिस कर्मियों के साथ शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here