भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता कोतवाली में बैठे धरने पर
छिबरामऊ कन्नौज।गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। वहीं तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली का घेराव करते हुए बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मुनीष मिश्रा कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। वहीं उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला है। कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ओमकार शाक्य के द्वारा 200 आदमी ले जाकर गांव में हमला बोल दिया था वही जमकर गुंडई की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं इस घटना को लेकर छिबरामऊ क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं पुलिस ने इस मामले में लापरवाही के चलते मामला दर्ज नहीं किया है। जिसके बाद आज गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए कन्नौज पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है वही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सहित किसान यूनियन के किसान जिला अध्यक्ष के साथ तमाम कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं। कन्नौज पुलिस पर बीजेपी उपाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है। हमारे सांसद पर मुकदमा हो सकता है तो ओमकार शाक्य पर मुकदमा क्यों नही? आखिर किसका है दबाव? वहीं पुलिस ने आखिर मुकदमा क्यों दर्ज नहीं किया है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के साथ घूम रहे सरकारी गनर को लेकर उन्होंने सवाल खड़ा किया है। वहीं उन्होंने कहा उनके साथ सरकारी गनर किस हैसियत से चलता है? यह सरासर उनकी गुंडई है। लोगों को धमकाया जा रहा है। गांव में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की गई है। कई महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। 2 घंटे के अंदर मामला दर्ज नहीं किया है तो उग्र आंदोलन होगा वहीं उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने 2 घंटे के अंदर मामला दर्ज नहीं किया है तो भाजपा कार्यकर्ता एक बड़ा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून को हाथ में लेने बाले पर कड़ी कार्रवाई करती है। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने गांव में घुसकर कानून हाथ में लिया है महिलाओं को जमकर मारा पीटा है। फिर भी पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया।