यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
खुदडा परचून दुकान दारो की मनमानी शवाब पर केन्द्र व प्रदेश सरकार को बदनाम करने की नियत से कल तक 120रुपये में बिकने वाली भूसी वाली अरहर की दाल रातो रात 160 रुपये किलो कर दिया जिसके बढने की उनके पास लिस्ट तक नहीं है।लूट सको तो लूट की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। इतना ही नहीं दुकान दारों की मनमानी के आगे गरीब मुंह तक नहीं खोल पा रहे हैं।कंहा सो रहें हैं प्रदेश के मुखिया योगी जी।
हुआ यूं कि टिकैतनगर से कोटवाधाम क्षेत्र तक एक बडे ब्यापारी नेता के दबाव में नियम कानून को ताक पर रखकर खादय पदार्थों के वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि गरीबों की थाली की दाल आदि वस्तुओं से वंचित कर रखा है। सूत्र बताते हैं कि ब्यापारी बढी हुई दरों की न लिस्ट चस्पा किया है सिर्फ मनमानी। मामले की शिकायत एक पत्रकार ने डी एम सत्येन्द्र कुमार झा से करते हुए। वस्तुओं के मूल्यों की निर्धारित दरें चस्पा कराते हुए दुकानदारों के शोषण से आम जनमानस को बचाने की बात कही है।