फतेहपुर..जिले के हसवा कस्बे के खेलदार, चौधराना, टैपों स्टैंड, मीर सदर, बाजार रोड सहित अन्य गलियारों में बारावफात का जूलुस निकाला गया। इंसानियत भाईचारा एवं शांति के दूध आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन एवं निर्माण दिवस के अवसर पर तहसील के विभिन्न एवं गांव में तिरंगा झंडा के साथ मोहम्मदी जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।
क्षेत्राधिकरी थरियांव प्रगति यादव एवं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल जुलूस के साथ निगरानी करते हुए मुस्तैद रहे।बारावफात जिसे मिलादुन नबी के नाम से भी जाना जाता है।गुरुवार का दिन इस्लाम मजहब का एक महत्व पूर्ण दिन रहा।इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। और इसके साथ ही इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था। उनकी शिक्षाओं पर ईमान लाने का भी दिन माना जाता है।इसके अलावा एकारी, मोहम्मदपुर कला, आमापुर, थरियाँव और कोर्रा सादात क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी को बड़े शांत से मनाया मुख्य मार्गों पर जुलूस से मोहम्मदी निकल गया जिसमें धार्मिक झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लगा हुआ था।अकीदतमंद दीन के साथ-साथ देश को भी याद कर रहे थे । और मोहम्मद साहब द्वारा दिया गया। पैगामे इंसानियत की आवाज बुलंद की जा रही थी।मस्जिदों को खूब ढंग से सजाया गया था।विभिन्न गांवों में भी बड़े-बड़े गेट बनाए गए थे। इस मौके पर आयोजित जलसों में पैगंबर मुहम्मद साहब के बताए हुए शांति,भाईचारे और सच्चाई के रास्ते पर चलने का अहद किया गया। इस्लामी मान्यता के अनुसार इस दिन विशेष नमाज अदा की गई ताकि खुदा के रहमत की बारिश तेज हो। पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत की गई।मस्जिदों,सड़कों और घरों को झंडो,बैनरों और रोशनी से सजाया गया।मोहम्मदी जुलूसों में पैगंबर मुहम्मद साहब के गुणों एवं उनकी शिक्षाओं की प्रशंसा करते हुए अकीदतमंद माहौल में खुशी बिखेर रहे थे।आखिरी वक्त में हजरत मोहम्मद साहब ने लोगों से अपने द्वारा दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगी।उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी को अपशब्द कहा या किसी से कुछ लिया हो तो वे न्याय कर सकते हैं।अगर कोई चाहता है तो बदला भी ले सकता है। इस मौके पर कोर्रासदात ग्राम प्रधान हुसैन अमीर,अनवर बाबा,शाबिर रजा चिश्ती,शकील मौलाना,साबिर रैन,अल्ताब रजा, प्रधान प्रतिनिधी अनूप सिंह,असलम, जावेद रजा,अख्तर अहमद,सरताज, इसके अलावा शकील अकबर,अतीक, रईश अहमद, शकील ज्ञएडवोकेट, पप्पू, बब्लू, राजू, हसवा ग्राम प्रधान राशिद राईन आदि।