मसौली-बाराबंकी।
जनता को सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्रधिकारी रामनगर हर्षित चौहान ने थानाध्यक्ष मसौली गजेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम के साथ हाइवे पर पैदल गश्त करते हुए हाइवे के दुकानदारों से संवाद किया। गश्त के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, चौकी प्रभारी रूपेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, नरेंद्र द्विवेदी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान सीओ हर्षित चौहान ने दुकानदारों एव ग्रामीणों से किसी भी समस्या के समय तुरंत पुलिस को फोन करने की अपील के साथ ही सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों को ढंग से खड़ा करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को चिहित किया गया है। जेल से छूटे अपराधियों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। उन्होंने लोगों से अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को जानकारी देने का आह्वान किया। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की जानकारी यूपी 100 व पुलिस अधिकारियों को देने के साथ ही सीधे उनके मोबाइल पर भी देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here