*

जैदपुर, बाराबंकी। कानून व्यवस्था को लेकर भ्रष्टाचार की बह रही गंगा में सब कुछ पैसों से मैनेज होने का असर कुछ इस तरह समाज में होने लगा है कि रामराज्य में लोगों में रावणपन यानी आसुरी प्रवृत्ति हिलोरे लेते प्रत्यक्ष अमूमन दिखाई देने लगी है। जिसमें कुछ तो जिम्मेदारों का स्वयं को निज तक सीमित कर लेना, पत्रकारों द्वारा लगातार लिखी जा रही घटनाओं व भ्रष्टाचार के मामलों पर मूक सहमति भ्रष्टाचारियों को देना ही काफी हद तक बढ़ रही आसुरी प्रवृत्ति के लिए जिम्मेदार है। सामने आए मामले में थाना जैदपुर के ग्राम अंधका में ग्राम प्रधान द्वारा नाली का पानी अवरूद्ध किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई मुकम्मल न होने पर इस संदर्भ में खबर इलेक्ट्रानिक मीडिया पर चलवाना पत्रकार महिला को भारी पड़ गया। आसुरी प्रवृत्ति से ग्रस्त प्रधानपति व उसके चमचों को यह बात कुछ इतनी नागवार गुजरी कि जब पत्रकार महिला रामदुलारी पटेल का पुत्र पंकज कुमार जब दुकान बंद कर वहां से करीब एक लाख के करीब जानकारी अनुसार कैश लेकर घर की ओर मोटरसायकिल से लौट रहा था तो रास्तें में गाड़ा लगाए बैठे प्रधानपति हरिओम अपने भाई फतेहबहादुर, व एक अन्य साथी जिसका नाम पीड़ित पत्रकार महिला के अनुसार राजकुमार बताया जा रहा है, आदि ने पंकज पर जान लेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। जानकारी गांव में पहंचते ही जब ग्रामीणों के साथ पंकज का परिवार घटना स्थल पहुंचा तो आरोपी देखलेने की धमकी देते वहां से फरार हो गए। लोगों ने 100 डायल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज को इलाज के लिए जानकारी अनुसार जैदपुर सीएचसी मे भर्ती कराया है। वहीं पकंज की माता पत्रकार रामदुलारी पटेल ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर देकर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में पत्रकार प्रेस महासंघ द्वारा भी एसपी दिनेश कुमार सिंह को सीयूजी नंबर पर जानकारी देने का प्रयास किया। मोबाइल को पीआरओ द्वारा उठाए जाने पर उसी को मामले से अवगत कराते हुए एसपी साहब से मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया गया साथ ही ट्वीटर पर भी जिम्मेदारों तक जानकारी पहुंचायी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here