खागा फतेहपुर फोटोग्राफर के तत्वाधान मे आज दिनाकं 8/10/2023को एशोशियन के माननीय अध्यक्ष बब्लू बर्मा के दिशा निर्देशानुसार बैठक करते हुए अध्यक्ष जी द्वारा वार्तालाप करते हुए कहा गया है कि संगठन को ज्यादा से ज्यादा फोटोग्राफर भाइयों को संगठन के बारे जागरूक करना और संगठन में जोड़ने की बात की गई बहुत सी फोटोग्राफी बारीकियों का अध्ययन कराया लगभग 3 घंटे लगातार बातचीत हुई जिसमें सभी खागा के फोटोग्राफर भाईयो ने भी अपनी समस्या को अध्यक्ष महोदय के समकक्ष रखी। सभा मे उपस्थित खागा के फोटोग्राफर एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सी.एल सिंह(राज स्टूडियो)उपाध्यक्ष गुड्डू बाजपेई(श्याम स्टूडियो)कोषाध्यक्ष रमन श्रीवास्तव(मोहित स्टूडियो)सचिव शिव शरण मौर्य(शिव प्रिंटर & स्टूडियो)मीडिया प्रभारी कमल सिंह(कृष्णा स्टूडियो)संगठन मंत्री शेर अली (शेर अली मूवी)मीडिया प्रभारी गुड्डू मिक्सिंग, खागा,और मनोज सिंह(महालक्ष्मी स्टूडियो),नरेश सिंह(प्रतिभा स्टूडियो),संदीप अग्रहरि(विकास स्टूडियो),शानू श्रीवास्तव(मिथिला स्टूडियो),हैप्पी स्टूडियो,स्वेता स्टूडियो ,फतेहपुर से फतेहपुर मीडिया प्रभारी गुड्डू श्रीवास्तव, बबलू मौर्य आदि उपस्थित थे।
संवाददाता सुशील कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here