• कोतवाल चले न कारखास, 52 रन ही बना सकी पुलिस टीम

खागा : जीटी रोड स्थित रानी चंद्रप्रभा महाविद्यालय मैदान में रविवार को पत्रकार और कोतवाली पुलिस टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया। मैच में पत्रकार टीम ने पुलिस टीम को 22 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी।

कोतवाली पुलिस और पत्रकार एकादश टीम के बीच हुए मैत्री मैच का टास कराने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ सीओ बृजमोहन राय मैदान में पहुंचे। भले ही वह पुलिस टीम को हारता देख नहीं सके। सीओ साहब मैदान से कब निकल गए यह किसी को पता न चला। पत्रकार एकादश टीम से कप्तान अनूप सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार टीम से ओपनर बल्लेबाज स्वयं कप्तान और कुमुद तिवारी ने धुंआधार बैटिंग करते हुए मात्र तीन ओवर में ही 35 रन जुटा लिए। आठ ओवर के मैच में पुलिस टीम के गेंदबाजों के पसीना निकलना शुरू हो गया। पत्रकार एकादश टीम से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कुमुद का विकेट गिरते ही पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। लेकिन दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आनंद मिश्र ने लगातार चौके और छक्के जड़ना शुरू किया तो स्वयं सीओ साहब ने दर्शक दीर्घा से आवाज देकर अधीनस्थ को बेहतर खेलने के निर्देश देने शुरू कर दिए। कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने एक ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पत्रकारों को रन नहीं बनाने दिए। इनके ओवर में मात्र पांच रन ही पत्रकार टीम बना पाई। अंतिम ओवर तक खेलकर अनूप सिंह, आनंद मिश्र ने बल्लेबाजी करते हुए 72 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम के ओपनर एसएसआई विवेक यादव और कांस्टेबल अखिलेश ने कुछ देर तक रन बनाने का प्रयास किया। लेकिन कम ओवर में रन अधिक बनाने का दबाव पुलिस टीम पर भारी पड़ा। टीम की ओर से एसएसआई के अलावा एक भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं पा सका। हरफनमौला खिलाड़ी सुशील त्रिपाठी और कुमुद तिवारी की धारदार कातिलाना गेंदबाजी के आगे कोतवाली टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।अंतिम ओवर में पुलिस टीम को 22 रनों की जरूरत रही। कुमुद तिवारी ने मेडन ओवर में दो विकेट लेकर मैत्री मैच को पत्रकार एकादश की झोली में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here