खखरेरू फतेहपुर थाना खखरेरू क्षेत्र में एक महीने के अंदर हुई एक के बाद एक चोरियों से स्थानीय लोगों को रत जगा करने पर मजबूर कर दिया है पहले ग्राम में हो रही वारदात ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल रही है जबकि घटनाओं का खुलासा न होने से स्थानीय लोग परेशान नजर आ रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौली ग्राम में मोहम्मद हफीज पुत्र शौकत अली के यहां 19 सितंबर को नकब काटकर लाखों का सामान व नगदी पार कर दिया था चोरी की घटना में पुलिस अब तक कोई प्रगति नहीं कर सकी इसी क्रम में कस्बा खखरेरु में सुनील बुक डिपो में दिन में ₹15000 नगद चोरों ने पार किया वहीं शिवपुरी में तीन बकरियां की चोरी आज तक किसी का खुलासा न होने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठता जा रहा है वही पौली ग्राम में चोरों द्वारा तीसरी घटना का अंजाम दिया गया है जिसमें आज बीती रात अगर चोरों ने मोइनुद्दीन पुत्र मुजीबउददीन निवासी पौली के यहां पेड़ से चढ़कर छत से अंदर घुसकर 47000 नगर 5 तोला सोने के जेवरात व 30 तोला चांदी के जेवरात को अज्ञात चोरों ने पार किया बेगम पत्नी मोइनुद्दीन ने बताया शक के आधार पर 1:40 बजे छत से नीचे उतर कर देखा दो कमरे में सामान बिखरा हुआ देखकर गृह स्वामी के होश हवास उड़ गई तभी 112 नम्बर में फोन किया फोन रिसीव न होने पर तुरंत थाना अध्यक्ष को फोन किया घटना की बात सुनते ही थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना करके वापस चले आए सुबह सुनील कुमार तिवारी एस आई ने घटनास्थल का जायजा लिया इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की शक के आधार पर दो व्यक्तियों को उठाया गया है पूछताछ किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here