हर्रायपुर कौशाम्बी सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव से शुक्रवार की शाम करन सरोज उम्र 17 वर्ष पुत्र राम सरन सरोज रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था बालक के गायब होते ही परिजन परेशान हो गए और अपने तरीके से उन्होंने उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन गायब बालक का सुराग नहीं लगा बालक के अचानक गायब होने के मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी थी गायब बालक की खोजबीन में थाना पुलिस सक्रिय हुई और थाना के उपनिरीक्षक भगवान यादव ने सिपाही योगेश सिंह और विनीत सिंह के सहयोग से गायब बालक को 12 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है गायब बालक से पुलिस पूछताछ कर यह जानकारी एकत्रित करने में लगी है कि बालक अचानक कहां गायब हो गया था