फतेहपुर,,सदर तहसील क्षेत्र के हसवा विकास खण्ड के टेक्सारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल दंगल और मेले का आयोजन किया गया । और रात मे संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। शहर सहित गैर जनपदों से महिला पहलवान सहित पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए लोगों की भीड़ पहूँचती है।इस विशाल दंगल में महिला पहलवान वैशाली और पुरुष पहलवान राजबहादुर प्रतापगढ़ की जोड़ी को देखने के लिए चारों ओर से तालियाँ बजाई जा रही थी। काफी देर तक महिला और पुलिस के बीच हार जीत के अपने अपने दाव लगाते हुए महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को पटक कर ईनाम पर कब्जा कर लिया। जिससे महिला और पुरुष पहलवान की कुस्ती सबसे रोमांचक रही।
सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी टेक्सारी बुजुर्ग गाँव पहूंचे। जहाँ दंगल कमेटी अध्यक्ष धनराज मौर्य ने सदर विधायक को फूलों की माला डाल कर स्वागत किया।एवं सपा नेता पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह ने सदर विधायक को माल्यार्पण करते हुए एक दूसरे से गले लगाकर स्वागत किया।एवं कमेटी अन्य लोगों ने भी सदर विधायक को फूलों की माला डाल कर स्वागत किया गया।स्वागत समारोह के बाद सदर विधायक ने दंगल में राहुल बनारस एवं बाबा अजीत की जोड़ी को आशीर्वाद देते दंगल शुरू करवाया गया। जिसमे बाबा अजीत ने राहुल को हराया कर जीत हासिल किया।
लमेहटा रामसिंह प्रतापगढ़ के बीच फतेहपुर भद्दा नरैनापुर विजयी।
राजेश बलीमऊ धर्मेंद्र औरैया को हराया कर जीत हासिल किया, मनोज झूशी ने महेश अझुआ को हराया कर जीत हासिल किया, प्रीतम हमीरपुर पंकज दतिया को हराया कर जीत हासिल किया, राजू अलीगढ़ बबलू कानपुर को हराया कर जीत हासिल किया , कृष्णपाल औरैया देवराज चित्रकूट को हराया कर जीत हासिल किया। मौसम अली पंजाब ने बागड़ बिल्ला मुजफ्फरनगर को हराया कर बहुत बड़ी जीत हासिल किया। यह कुश्ती देख लोगों में बहुत उत्साह नजर आ रहा था। इसके बाद दादू टीकमगढ़ राकेश सतना को हराकर जीत हासिल किया। राजेश टाइगर लखनऊ विनोद बनारस के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। विनोद बनारस ने राजेश टाइगर को हराकर जीत हासिल की, बाबा अजीत और राहुल हरियाणा के बीच जबरदस्त कुश्ती देखने को मिली। जिसमें राहुल हरियाणा को बाबा अजीत ने पराजिताकर जीत हासिल की। सबसे रोमांचक कुश्ती तब देखने को मिली जब महिला पहलवान और पुरुष पहलवान के बीच कुश्ती हुई। इस कुश्ती का ग्रामीणों को बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें राज बहादुर प्रतापगढ़ को पराजित कर वैशाली दिल्ली ने जीत हासिल की।नवयुवक दंगल कमेटी अध्यक्ष धनराज मौर्य ने बतायाकि सभी जीते हुए पहलवानों को उचित नगद पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान रामकिशुन दिवाकर, ग्राम प्रधान पूर्व देवेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश चंद्र रोजगार सेवक,जिला पंचायत सदस्य रामपुर थारियाव, मनोज कुमार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।