बदोसराय बाराबंकी कस्बा किंतूर से मदीने के लिए रवाना हुए 6 आशिके रसूल जिनको विदा करने के लिए महिलाएं पुरुष उमड़ पड़े कस्बा किंतूर के मदरसा गुलशने मदार के हजरत मौलाना अब्दुल अहद, मौलाना कारी सूफी जियाउद्दीन, मौलाना मुजफ्फर हुसैन,मौलाना मेराज अहमद,मौलाना नसीरुद्दीन,व मौलवी शाकिर अली सहित इन छ: हजरत मक्का मुकर्रमा मदीना मुअज्जमा की जियारत और उमरा करने के लिए निकले जिसमें जाने वाले सभी हजरातों का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उमरा के लिए रवाना किया जिसमें सैकड़ो की तादाद में उनके आशिक हजरत मीठे मदार शाह की मजार पर इकट्ठा हुए आेर फिर हज़रत मीठे मदार शाह की मजार पर हाजिरी देते हुए हजरत मखदूम शाह की मजार पर हाजिरी देकर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकले उनको जाता देख सभी जाने वाले 6 हजरातों से लोगों ने हाथ मिलाकर दुआएं करने के लिए कहा और हर एक की आंखों में आंसू थे मुसाफहा करने वालों के लबों पर बस एक ही सदा थी कि मदीने जाकर हुजूर को मेरा सलाम कहना मेरे लिए भी दुआ करना की मदीने की जियारत नसीब हो और आंखों में आंसू लेकर के हसरत भरी निगाहों से जाने वाले 6 हजरातों को जियारते हरमैन शरीफैन के नारों से विदा किया।