बाराबंकी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस्ती की जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। यूपी में 79 सीटें जीतने के उनके दावे पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं लेकिन अब मुझे पता चला कि इसका मतलब क्या होता है। चार जून को जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है। तब ये लोग ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे। यूपी में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए घमासान चरम पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे है्। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट… जब ये सत्ता में होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है… लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
सेना पर संभलकर बोले कांग्रेस और धार्मिक मसलों पर भाजपा कसे लगाम, EC की नसीहत
लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक आधार पर वोटों की अपील करने और सुरक्षा बलों के नाम पर मतदाताओं को रिझाने पर चुनाव आयोग ने ऐतराज जताया है। आयोग ने इस सिलसिले में भाजपा और कांग्रेस को नसीहत दी है कि वे ऐसा करने से बचें। आयोग ने कांग्रेस को कहा है कि वह डिफेंस फोर्सेज का राजनीतिकरण न करे। इसके अलावा सुरक्षा बलों में सामाजिक-आर्थिक विविधता के बारे में भी टिप्पणी न करने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने भाजपा को भी सलाह दी है कि वह धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार न करे निर्वाचन आयोग ने भाजपा एवं उसके स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक आधार पर चुनाव प्रचार करने से दूर रहने का निर्देश दिया। वहीं कांग्रेस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसके स्टार प्रचारक ऐसे बयान नहीं दें जिससे यह गलत धारणा बने कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है। चुनाव आयोग की ओर से यह नोटिस भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए हैं। दोनों ही दलों से कहा गया है कि वे अपने स्टार प्रचारकों को हिदायत दें कि सेना और धार्मिक मसलों को राजनीति में न घसीटें। आयोग ने दोनों दलों को ध्यान दिलाया है कि वे जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीय आधार पर टिप्पणियां न करें।
भाषणों में मर्यादा बनाए रखें भाजपा और कांग्रेस नेता’, चुनाव आयोग ने नड्डा और खरगे को थमाया नोटिस
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 में से पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके है। 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस बीच भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को स्टार प्रचारकों को उनके भाषण को सही करने, सावधानी बरतने और शिष्टाचार बनाए रखने के लिए औपचारिक नोट जारी करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि यह भाजपा और कांग्रेस के लिए उनके स्टार प्रचारकों के नेतृत्व में प्रचार की गुणवत्ता में गिरावट के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए है। चुनाव आयोग ने जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पर कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रचार में धार्मिक और सांप्रदायिक रंगत से दूर रहें। चुनाव आयोग ने भाजपा से यह भी कहा है कि वह प्रचार के दौरान ऐसे भाषण न दे जिससे समाज में विभाजन पैदा हो।
अखिलेश यादव बोले- जनता के अधिकार की बात करने वालों की दुश्मन है भाजपा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा अपना विरोधी मानती है क्योंकि भाजपा जनता के हक को छीननेवाली पार्टी है। वो खरबपतियों की कठपुतली पार्टी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि बीएययू को बचाने के लिए भाजपा के ख़िलाफ़ ‘आमरण अनशन’ पर बैठे डॉ. ओम शंकर जी से अनुरोध है कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ें और जनता के रक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ का साथ देकर भ्रष्ट भाजपा को हटाने के लिए नया व्रत लें। भाजपा हर सच्चे इंसान के विरूद्ध है। जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा अपना विरोधी मानती है क्योंकि भाजपा जनता के हक को छीननेवाली पार्टी है। जो निजीकरण के खिलाफ है। भाजपा उसे भी अपना दुश्मन समझती है क्योंकि वो उन खरबपतियों की कठपुतली है जो निजीकरण करके बेतहाशा मुनाफा कमाना चाहते हैं।
बस्ती में पीएम मोदी का हमला, बोले- शहजादे फिर से प्रभु श्रीराम को टेंट में भेजना चाहते हैं
कहा, दोनों शहजादे (अखिलेश और राहुल) मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं कि यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे। अब जाना दिन में सपने देखने का क्या मतलब होता है। 4 जून को ये जनता ही इन्हें नींद से जगा देगी। पीएम मोदी ने बस्ती में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कहा, दोनों शहजादे (अखिलेश और राहुल) मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं कि यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे। अब जाना दिन में सपने देखने का क्या मतलब होता है। 4 जून को ये जनता ही इन्हें नींद से जगा देगी। तब ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे। इंडी गठबंधन की पार्टियों ने तुष्टीकरण की हदें पार कर दीं। देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतिक्षा कर रहा था। लेकिन, ये इंडी वालों को राम मंदिर और प्रभु श्री राम से पेरशानी है। सपा के एक बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर का फैसला पलटना चाहते हैं। ये इंडी गठबंधन वाले मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। फिर से रामलला को टेंट में भेजना चाह रहे हैं। आप सभी को अपने वोट से इन्हें करारी चोट करनी है। इस समय कांग्रेस और सपा को अचानक संविधान की याद आ गई। इसी कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था। संविधान खत्म करने की भरपूर कोशिश की थी। पार्टी खुद का संविधान नहीं मानती है।
अब भी बसपा के स्टार प्रचारक हैं आकाश आनंद
28 अप्रैल को सीतापुर की चुनावी रैली के बाद बसपा के तत्कालीन नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भले ही फील्ड में ना दिखे हों, लेकिन वे अब भी पार्टी के स्टार प्रचारक बने हुए हैं। निर्वाचन आयोग को सौंपी गई छठे व सातवें चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी प्रमुख मायावती के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व की तरह उनके नाम का जिक्र है। बसपा ने आयोग को छठे चरण के स्टार प्रचारकों की सूचना 30 अप्रैल को दी है, जबकि सातवें चरण की सात मई को। पार्टी के स्टार प्रचारकों में सतीश चंद्र मिश्रा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि अभी तक वह किसी भी चुनावी सभा में नहीं दिखाई दिए हैं। फिलहाल, मायावती अकेले ही जनसभाओं के जरिए बहुजन समाज को जोड़ने में जुटी हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं : डीएम
गर्मी बढ़ने के साथ ही कई-कई घंटे की बिजली कटौती से लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी ने मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें, ताकि जन सामान्य को परेशानी न हो। विद्युत लाइन मरम्मत के लिए शट डाउन लेना है तो कंट्रोल रूम को उसकी कार्ययोजना से अवगत कराया जाए। मरम्मत कार्य की अवधि बढ़ती है तो व्हाट्सएप ग्रुप एवं मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जाए। किसी भी हाल में पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं होने देना है। विद्युत व्यवधान आने पर जन समान्य कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 9193304552 पर सूचना दें, ताकि आपूर्ति सुचारू कराई जा सके। विद्युत कटौती की वजह से जलापूर्ति को प्रभावित नहीं होने देना है। ट्रांसफार्मर जलने की दशा में जल्द नवीन ट्रांसफार्मर लगाया जाए। विद्युत सव स्टेशनों पर 24 घंटे कर्मचारियों की टीम मौजूद रहे। आपूर्ति की रिपोर्ट प्रतिदिन दी जाए।
यूरोप घूमना महंगा हुआ, 12 बढ़ी वीजा फीस*
यूरोप घूमने के लिए जेब अब और ज्यादा ढीली करनी होगी। यूरोपीय आयोग ने शेंगेन वीजा फीस में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 11 जून से लागू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, वीजा आवेदन की फीस अब 80 यूरो यानी 7200 रुपये से बढ़कर 90 यूरो यानी 8100 रुपये हो गई है। वहीं, छह से 12 साल के बच्चों के लिए भी फीस बढ़ी है, जो 40 यूरो यानी 3600 रुपये से 45 यूरो यानी 4000 रुपये हो गई है।
टीबी जांच में अलीगढ़ दूसरे स्थान पर*
टीबी की जांच में अलीगढ़ और आगरा ने पीएम और सीएम के जिलों पछाड़ कर जिले टॉप-5 में शुमार कर रखा है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रीजेस्टिव टीबी के जांच दर (पीटीईआर) में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं पूर्वांचल के कई जिले जांच में फिसड्डी साबित हुए है। जिन्हें महानिदेशक ने चेतावनी भी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में एक लाख की आबादी पर 2000 लोगों के टीबी जांच कराया जाना अनिवार्य है। इसे प्रीजेस्टिव टीबी इक्जामिनेशन रेट (पीटीईआर) कहा जाता है। इसको लेकर हर साल सूबे के सभी जिलों की समीक्षा की जाती है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग रैंकिंग जारी करता है। साल के पहले तीन माह जनवरी से मार्च 2024 में किए गए प्रीजेस्टिव टीबी इक्जामिनेशन रेट के विश्लेषण में जनपद पहले स्थाना पर गाजियाबाद, दूसरे पर अलीगढ़, तीसरे पर आगरा, चौथे पर प्रतापगढ़ और पांचवें पर लखनऊ रहा। यही नहीं इन टॉप-5 जिलों के अलावा संतरविदासनगर, कौशाम्बी और हापुड़ को छोड़कर अन्य सभी जनपदो का प्रीजेस्टिव टीबी इक्जामिनेशन रेट 2000 प्रतिलाख जनसंख्या प्रतिवर्ष से कम है। आगर प्रदेश में प्रतिलाख जनसंख्या में टीबी जांच का औसत निकाला जाए तो 1,395 है। यानी निर्धारित जांच से करीब 605 जांच प्रति लाख पर कम हो रही है। इस पर महानिदेशक स्वास्थ्य ने चिंता जाहिर करते हुए पीटीईआर बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है।
डिफेंस कॉरिडोर में पिस्टल व रिवाल्वर का निर्माण शुरू
यूपी डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर अलीगढ़ नोड में हथियार बनाने की फैक्ट्री शुरू हो गई है। वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने पिस्टल व रिवाल्वर का उत्पादन कर बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है। अमेरिकी कंपनी स्मिथ एंड वेसन की तकनीक से अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में पिस्टल व रिवाल्वर तैयार होकर बिकने लगे हैं। आर्मी, पैरामिलट्री व पुलिस को हथियार दिए जाने का ट्रायल चल रहा है। अलीगढ़ की खैर तहसील के अंडला में विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर में वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 88 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। दो साल से कंपनी फैक्ट्री का निर्माण कर रही थी। 2023 में फैक्ट्री का निर्माण पूरा हो गया था। 2024 में गृह मंत्रालय से हथियार बनाने की एनओसी मिलने के बाद अप्रैल में पिस्टल व रिवाल्वर का उत्पादन शुरू कर दिया। अमेरिकी कंपनी स्मिथ एंड वेसन के तकनीकी सहयोग से वेरीविन डिफेंस कंपनी 32 बोर, 357 बोर की रिवाल्वर बना रही है। इसके अलावा 32 बोर व 9 एमएम बोर की पिस्टल का उत्पादन किया जा रहा है। पिस्टल व रिवाल्वर अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर नोड में तैयार की जा रही है और यहां से ऑल इंडिया डीलरों को बिक्री के लिए भेजी जा रही है। डिफेंस कॉरिडोर में हथियारों का उत्पादन शुरू होना अलीगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कंपनी अब स्थानीय हार्डवेयर इकाईयों को भी कार्य देगी। अधिकांश पार्ट्स दूसरे राज्यों से तैयार होकर आ रहे हैं। 1.80 लाख रुपये बेसिक रेट वेरीविन डिफेंस कंपनी की रिवाल्वर व पिस्टल की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये है। इस पर 18 फीसदी जीएसटी अतिरिक्त है। एक पिस्टल जीएसटी सहित 2.15 लाख के आस पास बिक रही है। रेट कम ज्यादा भी हो सकते हैं। कंपनी ने अभी तक 2 हजार रिवाल्वर व पिस्टल की बिक्री कर दी है। 5 हजार से अधिक के आर्डर कंपनी के पास आ चुके हैं। देशभर में कंपनी बिक्री के लिए डीलरों नियुक्ती की है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी आर्डर दिया जा सकता है। आवेदन के साथ शस्त्रत्त् का लाइसेंस अनिवार्य होगा।
हार-जीत के बाद हालात न बिगड़े, कर लें तैयारी
चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस-प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को कमिश्नर चैत्रा बी. व आईजी शलभ माथुर ने मंडलीय बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर व आईजी ने कहा कि चुनाव में हार जीत के बाद किसी तरह की स्थितियां न बिगड़ें और कहीं कोई वाद-विवाद न होने पाए। इसे लेकर पहले से तैयारी कर लें और सीटवार पूरा होमवर्क कर लें। चुनाव को लेकर पाबंद किए गए लोगों को उल्लंघन पर कार्रवाई की जाए। गरमी में बिजली संकट को लेकर कानून व्यवस्था की समस्या न हो। इस पर ध्यान दें। गरमी में आग लगने की घटनाओं में विशेष ध्यान दें और लोगों के बीच अग्निशमन टीमों को सक्रिय रखें। शहरों में कोचिंग सेंटरों, शिक्षण संस्थानो व होटल आदि व्यवसायिक संस्थानों की चेकिंग कर अग्निशमन उपकरणों के इंतजाम देख लें। अवैध शराब बिक्री, शराब माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पिछले वर्षों में हुईं शराब संबंधी घटनाओं में सजा कराने पर जोर दिया गया। माननीयों की सुरक्षा संबंधी समीक्षा के निर्देश दिए गए।
12 बजे से 4 बजे तक धूप में जाने से करें परहेज स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक का धूप बहुत खतरनाक है। ऐसे में इस समय दफ़्तर या घर से बाहर निलने में परहेज करें। धूप में जाकर काम करने से भी बचें। उच्च प्रोटीन युक्त खाना और बासी खाने का सेवन न करें। शराब, चाय, कॉफी, कार्बोनेटिड शीतल पेय, जो शरीर में पानी की कमी करते हैं, का सेवन करने से बचें। धूप से आकर एक साथ अधिक मात्रा में पानी न पीएं। नारियल पानी का सेवन करें। रात में कम मात्रा में भोजन करें।
सार्वजनिक टिप्पणी पर ही एससी-एसटी ऐक्ट हाईकोर्ट*
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए की गई टिप्पणी या धमकाने पर ही एससी-एसटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। अपराध यदि सार्वजनिक रूप से नहीं किया गया है तो इस एक्ट की धारा 3(1)(आर) के प्रावधान लागू नहीं होंगे। कोर्ट ने याची पर एससी-एसटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई को रद्द कर दिया, लेकिन कहा कि अन्य अपराधों में कार्रवाई जारी रहेगी। न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान की कोर्ट ने पिंटू सिंह की याचिका पर यह आदेश दिया। आरोप लगाया गया, नामजद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए मारपीट की।लोग तंग आ गए, भाजपा अब नहीं लौटेगी: खड़गे*
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हरियाणा में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जनता केंद्र की भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है। दावा किया कि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं लौटेगी। खड़गे ने यमुनानगर के जगाधरी कस्बे में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए पार्टी के घोषणापत्र के बारे में झूठ बोल रहे हैं।