बलवान सिंह
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर विधानसभा दरियाबाद अंतर्गत वि. ख. दरियाबाद में ब्लॉक स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला में मा.राज्यमंत्री सतीश शर्मा सम्मिलित हुए,और किसान भाईयों, बहनों को केन्द्र में मा. मोदी जी एवं प्रदेश में मा. योगी जी के सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दिए । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्षगण मुलायम सिंह यादव महेश गुप्ता ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय , देवानंद पाण्डेय , बाबा परमेंद्र विक्रम सिंह , उमेश जैन जी, सुरेंद रावत संदीप त्रिपाठी , अनुज बाबा, लवलेश पण्डित, शरद शुक्ला, अनुज वर्मा सहित पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, प्रधानगण, किसान भाई एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।