खागा कोतवाली क्षेत्र की मझिलगव चौकी अन्तर्गत पुरइन गाँव निवासी बेबी देवी पत्नी कैलाशचंद की 15वर्ष पूर्व मृतक बेटी की बेटी (नातिन) अकान्क्षा देवी उम्र लगभग 15 वर्ष को परिवार के दबंग चाचा रवि पाठक पुत्र हरीबाबू,रेखा देवी पुत्री हरीबाबू निवासी चमखरी थाना चमखरी देहात जिला एटा से दो चार पहिया वाहन से 10 अज्ञात साथियों के साथ समय लगभग साम5बजे आ धमके और हमला कर अपहरण करने का सोर सराबा सुन मुहल्ले वासियों ने एकत्रित हुए जिन्हें देखकर मौके से भागने का प्रयास किया ग्रामीणों की मदद से खागा कोतवाली मे पीडित प्रार्थनी ने शिकायत दर्ज करवा
वहीं खागा कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शाही से जानकारी प्राप्त करने पर बताया मामला संज्ञान में आया है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी,?