असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी
रामप्रकाश पासवान अपनी पुत्री निर्मल को प्रसव वेदना के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालिस में भर्ती किया था 24 घंटे बाद निर्मल ने बच्चे को जन्म दिया नार्मल डिलीवरी होने के बाद भी स्टाफ नर्स व दिई ने ऑपरेशन का भय दिखाकर राम प्रकाश से 1000 रुपए ऐंठ लिए इन दिनों
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरांय खालिस, वसूली का अड्डा बन गया है यहां प्रसव कराने वाली महिलाओं,व उनके तीमारदारो को लूट रहे स्वास्थ कर्मी जननी सुरक्षा योजना मजाक बन कर रह गयी है दाई और स्टॉप नर्स मिलकर हजारों रुपए ऐंठ लेती है रुपए न देने वालों को परेशान किया जाता है और रेफर करने की धमकी दी जाती है अपशब्दों का भी प्रयोग किया जाता है कम रुपए देने वालो को जननी सुरक्षा का फार्म नहीं भरवाया जाता है सुनें पीड़ित परिवार की जुबानी ।
स्टाफ नर्स प्रीति स्टाफ नर्स मोनिका दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरांयखालिस में तैनात हैं डा नीरज गुप्ता असोथर पीएचसी के प्रभारी है और अतिरिक्त चार्ज सीएचसी सरायंखालिस का भी है इनके पास सीएचसी प्रभारी डा नीरज गुप्ता का कहना है कि शिकायत का संज्ञान लेकर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर रुपए लेने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here