फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के नवमनोनीत जिला महासचिव धीरज कुमार बाल्मीकि का लगातार स्वागत का सिलसिला जारी है। बाल्मीकि समाज के लोगों ने जिला महासचिव का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात धीरज का कहना रहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जायेगा।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पीरनपुर बाल्मीकि पार्क में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव मनोनीत होने पर बाल्मीकि समाज के युवाओं ने धीरज कुमार बाल्मीकि का माला पहनाकर स्वागत किया। धीरज ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ किया जाएगा। जिले में प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता नीला परचम फहराने का काम करेगा और 2024 के चुनाव में मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगा। इस मौके पर संजय कुमार, रामबाबू, अमर, अजय, विजय बक्शी, जगदीश डिसूजा, राजेश कुमार, प्रेम प्रकाश, आशीष कुमार, मक्खन शुभम, मनीष भी मौजूद रहे।