फतेहपुर: पुरानी तहसील में बताया मतदान का महत्व
फतेहपुर: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन गुरूवार को पुरानी तहसील परिसर में किया गया। जिसमें गणमान्य लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों को मतदान का महत्व बताया गया।
मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक व उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य ने फीता काटकर किया। अभियान का नेतृत्व स्टेट आइकान स्वीप डा. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। पुरानी तहसील आए गणमान्य लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों ने हस्ताक्षर कर मतदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प भी लिया। डॉ अनुराग ने अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों व जनमानस को मतदान हेतु शपथ पत्र दिया और निवेदन किया गया कि मतदान अवश्य करें और अन्य सभी को भी मतदान हेतु प्रेरित करें जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े और जनपद का विकास अधिक हो। एसडीएम प्रीती सिंह ने मतदान हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपनिबंधक सदर संतोष कुमार पांडेय, लिपिक शिवमूरत सिंह, रामआसरे, वागीश शुक्ल, अधिवक्ता काशी प्रसाद मिश्र, महेश द्विवेदी, भृगुराम श्रीवास्तव, हृदयराम श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, बैनामा लेखक प्रमोद श्रीवास्तव, नितिन तिवारी, हिमांशु गुप्ता एवं प्रमुख सहयोगी सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, आचार्य रामनारायण, जीतू जोशी उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट – अशोक सिंह)