- जनता के बीच जनसम्पर्क कर गिना रहे पार्टी की नीतियां व रीतियां
हुसैनगंज विधानसभा से सपा के दावेदार।
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में चौथे चरण में तेईस फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। बहुजन समाज पार्टी ने जहां तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी व समाजवादी पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हुसैनगंज विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां सपा से दावेदारी करने वालों की कोई कमी नहीं है। सपा से दावेदारी कर रहे नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियां एवं रीतियां गिनाने का काम कर कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस सीट से सपा का उम्मीदवार कौन होगा।