• जनता के बीच जनसम्पर्क कर गिना रहे पार्टी की नीतियां व रीतियां
    हुसैनगंज विधानसभा से सपा के दावेदार।
    फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में चौथे चरण में तेईस फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। बहुजन समाज पार्टी ने जहां तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी व समाजवादी पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हुसैनगंज विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां सपा से दावेदारी करने वालों की कोई कमी नहीं है। सपा से दावेदारी कर रहे नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियां एवं रीतियां गिनाने का काम कर कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस सीट से सपा का उम्मीदवार कौन होगा।

बताते चलें कि हुसैनगंज विधानसभा सीट जिले की हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट से वर्तमान में रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं वहीं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री भी हैं। इस सीट को हथियाने के लिए भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। बसपा ने इस सीट पर सबसे पहले फरीद अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। दूसरे नम्बर पर कांग्रेस ने गुरूवार शिवाकांत तिवारी को प्रत्याशी बना दिया। अभी तक सपा व भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो यहां से टिकट की दावेदारी करने वालों की कमी नहीं है। पूर्व विधायक मो. सफीर के अलावा कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थामने वाली वरिष्ठ नेत्री ऊषा मौर्या, वरिष्ठ सपाई अरूणेश पांडेय, मुन्ना यादव के अलावा फरसी ग्राम पंचायत के प्रधान असलम फरसी भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। सभी नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ टोलियां बनाकर सपा की नीतियां एवं रीतियां गिनाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी दावेदार टिकट को लेकर आश्वस्त भी है। अब देखना यह होगा कि इस हाई प्रोफाइल सीट पर समाजवादी पार्टी किस दावेदार पर अपना दांव आजमाएगी। इस सीट को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here