• दो युवकों से प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या
    पत्रकारों से बातचीत करते एसपी राजेश कुमार सिंह।
    फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में आठ जनवरी को हुई युवती की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। आनरकिलिंग की इस घटना को युवती के सगे भाई ने अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भाई ने बताया कि गांव में ही बहन का दो युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बदनामी के कारण उसने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ललौली थाने के कोर्रा कनक गांव में आठ जनवरी को लक्ष्मी प्रसाद निषाद की पुत्री निशा की शोचक्रिया के लिए घर से खेत की ओर जाते समय चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त की तलाश शुरू की। घटना की विवेचना व गवाहों की पूछताछ व बयान के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त मृतका के सगे भाई सूरज निषाद (18) को गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपी युवक के हवाले से एसपी ने बताया कि किशोरी का गांव के ही रोहन व विकास से प्रेम प्रसंग था। भाई ने कई बार मना भी किया लेकिन किशोरी नहीं मानी। इसको लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ था। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी लड़की ने लड़कों को दी थी कि भाई बात करने पर जान से मारने की धमकी देता है। आठ जनवरी को सरसों के खेत में किशोरी का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। किशोरी के फोन रिकॉर्ड से पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने हत्यारोपी भाई सूरज निषाद को कोर्रा कनक एसबीआई बैंक मोड़ के समीप गोरखनाथ से डेढ़ सौ मीटर दूर गुरूवार की सुबह गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, कालिका प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, धर्मराज, शिवदत्त पांडेय, कांस्टेबल ओम प्रकाश, महिला कांस्टेबल अंजू देवी शामिल रहीं।

रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेकड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here