बलवान सिंह
बाराबंकी।दो बच्चों की मां पर इश्क़ की खुमारी इस कदर हावी हुई कि उसने पति को कोल्ड ड्रिंक लेने भेज दिया और दोनों बच्चो को कमरे में बंद करने के बाद गहने व नगदी समेट कर प्रेमी संग फरार हो गयी। 03 दिनों तक पत्नी को नाते रिश्तेदारों में खोजने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नही मिला तो पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिला निवासी मोहम्मद लतीफ की ससुराल बाराबंकी के बदोसराय क़स्बे में है। बीती 15 सितम्बर को अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए लतीफ अपनी पत्नी गुलशन बानो व 02 बच्चो के साथ बदोसराय आया था और कस्बे में ही पूर्व प्रधान अली मियां के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। लतीफ की माने तो 21 सितम्बर को दिन में करीब 11 बजे पत्नी गुलशन के कहने पर वो कोल्डड्रिंक लेने बाज़ार गया था। कोल्डड्रिंक लेकर जब लतीफ वापस आया तो उसकी 05 साल की पुत्री शिफा बानो व 03 साल का पुत्र मोहम्मद अनस एक कमरे में बंद रो रहे थे और पत्नी गुलशन बानो नदारद थी। घर मे रखी 20 हज़ार की नगदी व गहने भी गायब थे। 03 दिन तक नाते रिश्तेदारों में तलाश के बाद भी जब गुलशन का कुछ पता नही लगा तो थक हार कर लतीफ ने बदोसराय पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगायी है।