फतेहपुर, जिले के खागा नगर पंचायत में आल्हा सम्राज्ञी शीलू सिंह राजपूत रायबरेली ने नगर के गेस्ट हाउस में शानदार प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया।खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान एवं कार्यक्रम की आयोजक चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह ने सभासदों के साथ आल्हा गायिका को शाल्यार्पण कर सम्मानित किया।इसके पहले आल्हा गायन समारोह का शुभारंभ दोनों अतिथियों ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप दान किया।कमेटी की ओर से वाद्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।संचालन जाने माने समाजसेवी महेंद्र त्रिपाठी गुरु जी ने किया।
आल्हा खण्ड लोक कवि जगनिक द्वारा लिखित एक वीर रस प्रधान काव्य हैं जो परमाल रासो का एक खण्ड माना जाता है।आल्हा खण्ड में आल्हा और ऊदल नामक दो प्रसिद्ध वीरों की 52 लड़ाइयों का रोमांचकारी वर्णन हैं।आल्हा साम्राज्ञी शीलू सिंह राजपूत ने ईश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने खागा की धरोहर अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह के जीवन संघर्ष और अंग्रेजों से युद्ध करते हुए उनकी शहादत का आल्हा शैली में शानदार वर्णन किया।उन्होंने फतेहपुर को वीरों की धरती बताया।आल्हा गायिका ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर संदर्भित कई छंद सुनाएं जिनको सुनकर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी सराहना की।शीलू राजपूत के साथ आए पवन कुमार,वासुदेव,सोहनलाल और रामचंद्र ने साज बजाकर कार्यक्रम को सफल बना दिया।
गायिका ने नदी बेतवा के भयंकर युद्ध का वर्णन किया।बताया कि दिल्ली नरेश पृथ्वीराज चौहान और चंदेल नरेश परमाल के बीच यह युद्ध लड़ा गया।इसमें चंदेल नरेश की ओर से कन्नौज नरेश लाखन ने लड़ाई में भाग लिया।परमाल नरेश महोबा को विजय मिली।इस युद्ध को बेतवा नदी के जलालपुर क्षेत्र में लड़ा गया।आल्हा लघु महाभारत के नाम से जाना जाता है।गायिका ने राजा परमाल द्वारा उदल को महोबा छोड़ने की घटना का वीरता पूर्ण वर्णन किया।बीच-बीच में उन्होंने सामाजिक एवं आपसी सद्भाव पर सुमधुर आवाज में छंद भी सुनाएं।इस मौके पर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,रघुवंशी जी,दुर्गा शंकर गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह,राकेश कुमार सिंह,विवेक सिंह पटेल,राम प्रताप सिंह,राकेश तिवारी,रामप्रकाश प्रधान,पंकज त्रिवेदी,कमला द्विवेदी, कमला बाजपेई सहित बड़ी संख्या में सभासद,ग्राम प्रधान एवं नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने रवाना की रेल
खागा। फतेहपुर सांसद एवं केंद्र में राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को खागा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन महामारी के दौरान बंद हो गई थी केंद्रीय राज्य मंत्री ने ट्रेन के ठहराव की सौगात दी थी जिसका रविवार को पहला दिन था।
संसदीय क्षेत्र खागा रेलवे स्टेशन पर 18309 /18101/18310 /18102 टाटानगर/ सम्बलपुर -जम्मू तवी एक्सप्रेस (मूरी) के ठहराव पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर केंद्रीय मंत्री ने रवाना किया।इस अवसर में श्रीमती कृष्णा पासवान विधायक,मुखलाल पाल जिला अध्यक्ष,चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह, चेयर पर्सन किशनपुर सुरेंद्र कुमार सोनकर,आशीष मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष,राजेन्द्र गर्ग,गिरजेश सिंह,ओम मिश्रा,प्रवीण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।