फतेहपुर …शहर क्षेत्र के तेलियानी के ब्लॉक के अन्तर्गत कोराई गाँव मे बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की नीवं स्थापित की गई। मौके पर उपस्थित सभी बालको के साथ पोस्टर बनाया गया और शिक्षा के महत्व को बताया गया! कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं, पुरुषों और मुख्यतः बच्चों ने इस दिन की महात्वता को समझा। ऑक्सफैम इंडिया के समुदाय प्रेरक प्रिया द्वारा पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया! जहां बच्चों ने अपनी कल्पना को पन्नो पर उतारा, बच्चों द्वारा हस्त छाप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो मे एक अलग प्रकार का ख़ुशी था!
गांव मे खुली बैठक का आयोजन भी किया गया! जहां शिक्षा समिति के सभी सदस्यों ने बाल श्रम का विरोध करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया और बाल श्रम मुक्त रैली का आयोजन किया गया। बैठक मे प्रिया ने बतायाकि बाल श्रम को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई समाज कल्याण योजना चलाई जा रही है !जिसका फायदा समुदाय के लोगों को लेना चाहिए और बालको से श्रम न कराया जाय इसके लिये सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन का व्यस्था किया गया है! और गाँव के लोगों को भी जागरूक किया गया है कि पहले अपने- अपने बच्चों को विधालय में शिक्षा जरूर दिलवाएं! आप के ही बच्चे का गौरव और माता पिता का नाम रोशन करेंगे! इसलिए पहलें बच्चों को विधालय में पढाई के लिए जागरूक किया गया!