फतेहपुर/बिन्दकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी में आयुष्मान भव: साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन जिसका क्षेत्रीय विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया जिसके बाद केन्द्र सरकार की योजना के अन्तर्गत चल रही आयुष्मान भव: के अन्तर्गत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड जिससे पीड़ित परिवार पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज किसी भी सरकारी अस्पताल में करा सकता है साथ ही नए बने गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने अपने हाथों से कार्ड वितरण किया इसके अलावा अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना कार्ड लाभार्थी में अमजद खान,साहिद अन्सारी मोहम्मद अली अन्सारी सहित अन्य कई लोगों को भी कार्ड से लाभान्वित किया गया इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह,पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश तिवारी, सत्यम शुक्ला,गौरव गुप्ता,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।