गांव में तनाव व्याप्त होने के चलते पुलिस फोर्स तैनात
बलवान सिंह
बाराबंकी जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या करने वाले हत्या आरोपी को रामनगर पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम थाना रामनगर के ग्राम गौराचक निवासी रितेश वर्मा और रिंकू पुत्र चंद्रपाल वर्मा को उनके चचेरे भाई हरिओम बर्मा पुत्र मंसाराम ने जमीनी विवाद के चलते लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर फरार हो गया था। रिंकू वर्मा को घायल अवस्था में सीएच सी रामनगर ले जाया गया था जहां पर हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बाराबंकी पहुंचने में डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षित चौहान सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश रामनगर पुलिस को दिए थे। एसपी के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश पांडेय ने अपनी टीम के साथ रात करीब 3:30 बजे सुढियामऊ चौराहे के पास से हत्या आरोपी हरिओम वर्मा पुत्र मंशा राम को धर दबोचा और उसके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक तीन करतूत जिंदा एवं एक खोखा बरामद किया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया है। जमीनी विवाद को लेकर पिता के द्वारा विपक्षियों के खिलाफ कई बार तहरीर दी गई लेकिन पुलिस के द्वारा समय रहते उचित कार्रवाई न किए जाने के चलते इसकी कीमत एक पिता को अपने पुत्र को खोकर चुकानी पड़ी है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की हत्या आरोपी हरिओम वर्मा आए दिन नशे में धुत होकर लोगों को धमकियां देता था। और लोगों को डराने के उद्देश्य से लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर भी करता था। फिलहाल घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।