फतेहपुर जिले के थारियावं थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और सम्मानित लोगों के बीच थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद के दिन खुल आम कुरबानी नहीं किया जाए। और क्षेत्र में बड़े शांति ढंग से त्यौहार मनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अपने अपने क्षेत्र की मस्जिद में समय पर नमाज़ पढ़ें। और एक दूसरे के गले मिलकर शांति सदेश देने की दुवा करें।
इस मौके पर हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह, एस आई ब्रजेश कुमार पाडेय, एस आई उमेश चंद यादव, जयकरन सिंह,एव प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीमउदीन, विश्राम, पूर्व ग्राम प्रधान आनन्द पाल सिंह, कमलेश यादव, मुनव्वर अहमद,गुलाब यादव, मकदुम पाल, ग्राम प्रधान, राशिद राइन, बलवीर यादव, राकेश कुमार,धीरेंद्र कुमार यादव, प्रतिनिधि और अजयराज सिंह , कौशल किशोर पाड़ेय, मोती लाल, प्रदीप कुमार यादव, यूनुस अहमद, रामकुमार फौजी