थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली नेशनल हाईवे से जुड़े जंगल के पद से चोरी से खुदवाई जा रही मिट्टी जिम्मेदार देखकर कर रहे अनदेखा
एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफिया और मिट्टी के खुदवाई करने वाले लोगो के ऊपर खूब कड़ा कानून कर रखे है। लेकिन थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली के पास दिन में ही मिट्टी की खुदवाई करवाने लग जाते है।
अब करे भी क्यों न जब मिट्टी खुदवाई करने वाले माफिया पुलिस प्रशासन को खरीद कर अपना गुलाम बना लिया। है।
इन दिनो थारियव थाने में माफिया और गुंडों के ही बोल बाला चल रहा हैं। अब हो भी क्यों न जब उनका साथ एक थरियांव थाना क्षेत्र का पुलिस विभाग का दरोगा कर रहा हो। जब से दरोगा साहब की इंट्री हुई है। तभी से और भी क्षेत्र में गैर कानूनी काम होने शुरू हो चुके है। साहब के होते हुए क्यों गैर कानूनी लोग किसी बात को लेकर डरे। सरकारी जमीन में हो रही है। मिट्टी की खुदवाई जब जेसीबी चालक से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि हमे किसी बात का कोई डर नही है।
हम थरियांव थाने और अन्य अधिकारी को मुंह बंद करने के लिए उनको पैसा दे देते है। जिससे हमे किसी बात कोई चिंता नहीं है।
चालक ने बताया की आप फोटो और वीडियो चाहे जहा भी मुझे कोई बात का डर नही है।
जब कोई थाने से आता है तो हम अपने मालिक से फोन में बात करवा देते है। जिससे वो चुप चाप चला जाता है