खागा /फतेहपुर तहसील परिसर के सभागार कक्ष में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में हुसैनगंज विधानसभा व खागा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजरों एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी को वोटर लिस्ट के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में हुसैनगंज विधानसभा वाह खागा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजरों बैठक कर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने निर्देश देते हुए बताया कि जो चार संक्षिप्त पुनर समीक्षा प्रति है उसे बूथों पर बैठकर फार्म भरकर कंप्लीट कर ले कि कोई बूथ जीरो ना जाने पाए। और इन्होंने पापुलेशन पर फोकस करते हुए बताया कि मतदाता सूची कंप्लीट कर ले। जिससे कोई भी मतदाता अछूता ना रह जाए। तथा इन्होंने बताया कि हुसैनगंज विधानसभा में 240 बूथ बनाए गए हैं लगभग इतने ही बीएलओ हैं इसी प्रकार खागा विधानसभा क्षेत्र में 397 बूथ है। इतने ही बीएलओ है और कुछ हुसैनगंज व खागा के क्षेत्र सम्मिलित हैं। जिससे चुनाव की तिथि के आते-आते सभी चीजें तब तक मैं धीरे-धीरे करके सब कंप्लीट हो जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार ईवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here